चीरे हुए डोडा पोस्त के नष्टीकरण की समय सीमा बढ़ाई

Update: 2024-06-27 13:12 GMT

निम्बाहेड़ा। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आबकारी आयुक्त ने अफीम काश्तकारों द्वारा अफीम काश्त के पश्चात चीरे हुए डोडा पोस्त नष्टीकरण को 30 जून से आगे बढ़ाकर 15 अगस्त 2024 तक करने के निर्देश जारी किए हैं।

उल्लेखनीय है कि अफीम काश्तकारों द्वारा चीरे हुए डोडा पोस्त को नष्ट करने की समय सीमा बढ़ाने को लेकर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने आबकारी आयुक्त से वार्ता कर आग्रह किया था, जिस पर आबकारी आयुक्त ने 15 अगस्त 2024 तक समयावधि बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News