बाबा रामदेव अखाड़ा कमेटी ने आंजना का किया स्वागत अभिनंदन
निम्बाहेड़ा निम्बाहेड़ा में यहां भादवा बीज के अवसर पर गुरुवार को बाबा रामदेव व्यायाम शाला एवं सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा व अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन किया गया।यह शोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन बा
`बा बा रामदेव व्यायामशाला से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए दोपहर 3 बजे डाक बंगला रोड पर स्थित दशोरा चौक पहुंचीं जहां राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा भव्य शोभा यात्रा में सम्मिलित होकर अखाड़ा प्रदर्शन में मुदल चलाकर अपने बेहतरीन करतबों का प्रदर्शन किया। प्रारम्भ में सहकारिता मंत्री आंजना ने रथ मे विराजित भगवान बाबा रामदेव जी की तस्वीर के दर्शन कर माल्यार्पण किया एवं नमन करते हुए उनका स्मरण किया और क्षेत्र में सुख–शांति व खुशहाली की कामना की। पूर्व मंत्री आंजना के शोभायात्रा में पहुंचने पर श्री बाबा रामदेव व्यायाम शाला एवं सेवा समिति के उस्तादों एवं पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री आंजना एवं अतिथियों का साफा बांधकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।
सर्वप्रथम पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने शोभा यात्रा में पहुंचकर उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों को बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला फ़ुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं पार्षद मनोज पारख, युवा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पालिका पार्षद रोमी पोरवाल,राजेश सांड, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी, भंवर सिंह शक्तावत, राघव लड्डा, समरथ रैगर,नवरतन प्रजापत, सुरज मीणा, समीर मीणा, आशुतोष टांक एवं राहुल सुथार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण एवं भक्तजन उपस्थित थे।