नेमिनाथ जिनालय में संत भवन शिलान्यास आज
उदयपुर, । दिगंबर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज, उदयपुर, अन्तर्गत महावीर चैत्यालय, मण्डी की नाल, उदयपुर के सेवा प्रकल्प संकल्प के तहत नेमिनाथ जिनालय, में नेमीनाथ हिरण मगरी सेक्टर 3 में मुनि पुंगव सुधासागर छात्रावास को विस्तार किया जा रहा है। अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि कार्यकारिणी के अनुरोध पर उद्योगपति व समाज के अग्रणी टाया परिवार के सदस्य महेंद्र टाया ने अपनी माताजी कमला देवी टाया की स्मृति में इस संत भवन के शिलान्यास, निर्माण व पूर्णता तक जुड़े रहने पर अपनी सहमति प्रदान की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि बुधवार 15 जनवरी सुबह 9 बजे भूमि पूजन व शिलान्यास पूजन का कार्य विधि विधान पूर्वक डॉ . ज्योति बाबू शास्त्री व पं.अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में मंदिर परिसर में संपन्न होगा। राजेश टाया ने बताया कि शिलान्यास में अग्रणी भूमिका में महेंद्र सावित्री टाया, विपुल - प्रीति अजमेरा, अजय - प्रिया ठोलिया रहेंगे। पण्डित अंकित जैन शास्त्री ने बताया कि नेमिनाथ मंदिर सेक्टर 3 में 8 साल से जैन छात्रावास चल रहा है जिसमें वर्तमान में 40 विद्यार्थी यहा रहकर अध्यनरत हैं। इसी को लेकर भवन का निर्माण कर छात्रावास का विस्तार किया जा रहा है।