नेमिनाथ जिनालय में संत भवन शिलान्यास आज

By :  vijay
Update: 2025-01-14 09:04 GMT

उदयपुर, ।  दिगंबर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज, उदयपुर, अन्तर्गत महावीर चैत्यालय, मण्डी की नाल, उदयपुर के सेवा प्रकल्प संकल्प के तहत नेमिनाथ जिनालय, में नेमीनाथ हिरण मगरी सेक्टर 3 में मुनि पुंगव सुधासागर छात्रावास को विस्तार किया जा रहा है। अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि कार्यकारिणी के अनुरोध पर उद्योगपति व समाज के अग्रणी टाया परिवार के सदस्य महेंद्र टाया ने अपनी माताजी कमला देवी टाया की स्मृति में इस संत भवन के शिलान्यास, निर्माण व पूर्णता तक जुड़े रहने पर अपनी सहमति प्रदान की।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि बुधवार 15 जनवरी सुबह 9 बजे भूमि पूजन व शिलान्यास पूजन का कार्य विधि विधान पूर्वक डॉ . ज्योति बाबू शास्त्री व पं.अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में मंदिर परिसर में संपन्न होगा। राजेश टाया ने बताया कि शिलान्यास में अग्रणी भूमिका में महेंद्र सावित्री टाया, विपुल - प्रीति अजमेरा, अजय - प्रिया ठोलिया रहेंगे। पण्डित अंकित जैन शास्त्री ने बताया कि नेमिनाथ मंदिर सेक्टर 3 में 8 साल से जैन छात्रावास चल रहा है जिसमें वर्तमान में 40 विद्यार्थी यहा रहकर अध्यनरत हैं। इसी को लेकर भवन का निर्माण कर छात्रावास का विस्तार किया जा रहा है।

Similar News