ठाकुरजी को तिलपट्टी - लड्डु ,गजक तथा खिचड़े का भोग लगाकर श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया

By :  vijay
Update: 2025-01-14 09:32 GMT

  चित्तौड़गढ़ | सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के पर्व मकर संक्रान्ति पर हर्षनगर सेतु मार्ग स्थित सर्वेश्वर मंदिर पर सर्वेश्वर मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया। महाआरती के बाद ठाकुरजी को तिलपट्टी - लड्डु ,गजक तथा खिचड़े का भोग लगाकर श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पुजारी हीरालाल वैष्णव ने बताया कि पतंग भेंट कर चुड़ी बिंदिया मेहंदी साड़ी आदि सुहाग सामग्रीअर्पित की गयी।आर्य गुरुकुल के बटुकों को प्रसादी ग्रहण करवाकर जनेऊ, चप्पल मौजे आदि भेंट किये गये।व्यवस्था में लक्ष्मी नारायण डाड़ विजयलक्ष्मी शर्मा प्रदीप शर्मा तरुण शर्मा राजमल डांगी प्रेमदेवी कोठारी ने सहयोग दिया। भंवरीबाई माली मंजू माहेश्वरी मुकेश काबरा सुनीता सिपानी कविता माली ने भजन कीर्तन। प्रस्तुति दी।एस.के.पाराशर चंद्रभान मेवानी जय सिंघानी शुभम् मूंदड़ा सावित्री दशोरा मंजू वैष्णव सुशीला शर्मा विशाखा सोनी अर्चना शर्मा सीमा काबरा चद्रकला भूतड़ा कल्पना कृपलानी अनीता सिंघल चन्द्रकला भूतडा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। अध्यक्ष विनोद लढ़ा व संदीप लढ़ा तथा सचिव गोविन्द काबरा ने पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क कर बताया कि मंदिर में विगत दिनों हुई चोरी के चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भरसक प्रयत्न जारी है।शीघ्र ही लड्डू गोपाल जी की मूर्ति बरामद होने की संभावना है। मंदिर की खिड़कियां पर लोहे के सरिए आदि लगाकर सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं।शीघ्र ही मंदिर का सिंह द्वार बनाने की भी योजना है।

Similar News