फाइनल मैच चित्तोडग़ढ़ विजेता ,भीलवाड़ा ग्रामीण उप विजेता

By :  vijay
Update: 2025-01-13 14:12 GMT

धोबी समाज विकास समिति चित्तोडग़ढ़ के युवा नगर अध्यक्ष उदय लाल धोबी ने बताया कि युवा अध्यक्ष देवराज धोबी के नेतृत्व में तीन दिवसीय किक्रेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच खेला गया जिसमें भीलवाड़ा ग्रामीण ओर चित्तोडग़ढ़ के बीच खेला गया जिसमें विजेता टीम चित्तोडग़ढ़ रही विजेता टीम को गयारह हजार नगद पुरस्कार व उप विजेता टीम को पांच हजार नगद राशि दी गयी मेन आप द मैच के साथ ट्रॉफी सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि चित्तोडग़ढ़ प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, पार्षद छोटू माली, दिनेश गवारिया ने पुरुस्कार वितरण किये गए कार्यक्रम संयोजक राहुल जाटल ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष एडवोकेट सुनील रजक विशाल रजक ,दीपक बिलवाल, रोहित जाटल, दीपक गोवली, पवन रजक, कालू धोबी, अजय रजक कन्हैया धोबी रतन धोबी, शांति लाल धोबी,सूरज धोबी, राकेश धोबी, भगवती लाल, मुकेश , नारायण धोबी,राजकुमार धोबी,देवी लाल हेमराज धोबी आदि कार्यकर्ता व समाज जन उपस्थित रहे

Similar News