सालवी समाज का चतुर्थ रक्तदान शिविर भटवाड़ा में शुक्रवार को

By :  prem kumar
Update: 2024-12-05 15:15 GMT

 सालवी समाज का चतुर्थ रक्तदान शिविर भटवाड़ा में शुक्रवार को सालवी समाज का चतुर्थ रक्तदान शिविर भटवाड़ा में शुक्रवार को, उपखण्ड क्षेत्र के भटवाड़ा खुर्द (रक्तियां बावजी) में शुक्रवार को विशाल रक्त शिविर सालवी समाज युवा संगठन गंगरार- राशमी के तत्वाधान में आयोजित होगा। चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन भटवाड़ा में क्षेत्रीय विधायक सुरेश धाकड़ के मुख्य अतिथि में होगा । बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सालवी समाज द्वारा हर वर्ष मानव हितार्थ रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।इस वर्ष अलख नयन मंदिर नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा।जिसमें कोई भी व्यक्ति आंखों से संबंधित परेशानियां हेतु निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है ।शिविर का शुभारंभ प्रातः काल 9 बजे होगा जो सांय काल 5 बजे तक जारी रहेगा।

Similar News