राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सोमवार को चित्तौड़गढ़ में
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-21 11:32 GMT
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत सोमवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहेंगे। प्राप्त यात्रा कार्यक्रम के अनुसार लखावत दोपहर 2 बजे शाहपुरा से प्रस्थान कर सायं 4 बजे पाण्डोली पहुँचेंगे।
लखावत महाबलिदानी पन्नाधाय पेनारमा का निरीक्षण एवं भामाशाह पेनोरमा की भूमि का कब्जा प्राप्त करने की कार्यवाही का कार्यक्रम प्रस्तावित है। पाण्डोली से सायं 5.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।