भामाशाह के द्वारा जरूरतमंद बालक/बालिकाओं को गर्म कपड़े वितरित

By :  vijay
Update: 2024-12-21 11:42 GMT

चित्तौडगढ  । आज   स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रों की पीपली पंचायत ओडून्द में भामाशाह के द्वारा जरूरतमंद बालक/बालिकाओं को गर्म कपड़े वितरित किए।

इस मौके पर कार्यवाहक संस्था प्रधान   सरला देवी ने भामाशाह का इस पुण्य कार्य के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही शम्भुसिंह चौहान,  सुमन तंवर,  प्रमिला दशोरा, दलीपसिंह यादव,  क्षमा कुमारी,  ललिता कुमारी,  करिश्मा चौधरी,  करिश्मा कटारा व स्थानीय निवासी गोविन्द चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

Similar News