श्री जैन दिवाकर पंछी आहार कुंज में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

Update: 2024-12-21 12:23 GMT

निम्बाहेड़ा। क्षेत्र की प्रमुख श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के नव लोकार्पित श्री जैन दिवाकर पंछी आहार कुंज में गुप्त लाभार्थी परिवार की ओर से पक्षियों के आहार पानी की व्यवस्था के लिए 22 परिंडे उपलब्ध करवाए गए, जिन्हें गौ शाला अध्यक्ष अशोक नवलखा की उपस्थिति में बांध कर आहार पानी की व्यवस्था की गई।

उल्लेखनीय है कि गत 15 दिसंबर को श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला में राष्ट्रसंत गौ प्रेरक श्री कमल मुनि जी म.सा. के आशीर्वाद से संचालित, जैन सिद्धांताचार्य महासाध्वी प्रतिभा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा एवं गौ शाला के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री शांतिलाल जी मारू के दिव्य आशीष से पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के द्वारा श्री जैन दिवाकर पंछी आहार कुंज का लोकार्पण किया था। पंछी आहार कुंज पर पक्षियों के निरंतर आवागमन को देखते हुए दानदाताओं द्वारा पक्षियों के आहार के लिए मक्का, ज्वार, चावल, बाजरा आदि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

परिंडे बांधने के दौरान पूर्व विधायक एवं श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के अध्यक्ष अशोक नवलखा, गौशाला सेवा समिति के मंत्री अजीत जैन, सदस्य लाला दशोरा, डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, दिनेश सोमानी, अंतरिक्ष साहू, मनीष कासट आदि मौजूद रहे।

Similar News