नये साल की उमंग, आलाप के संग

By :  vijay
Update: 2024-12-21 11:52 GMT

चित्तौडगढ 21 दिसम्बर। आलाप ग्रूप के प्रवक्ता संयमपुरी ने बताया कि आलाप ग्रूप लगातार 7 वर्षो से निरन्तर सीने जगत के पार्श्व गायकों को कार्यक्रमों की श्रंृखला के माध्यम से श्रद्वंाजलि देते आये हैं।

इसी श्रंृखला के तहत नववर्ष आगमन पर ग्रूप के द्वारा ‘‘सुरभि 2025’’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें फिल्मी गीतों की सुमधुर प्रस्तुती दी जाएगी।

कार्यक्रम 4 जनवरी शनिवार चामटीखेडा चौराहा स्थित भरत बाग में शाम को आयोजित किया जाएगा। मौसम को देखते हुए बन्द पाण्डाल की व्यवस्था की गयी है।

बैठक में आलाप ग्रूप के संस्थापक अनिल सिसोदिया, अध्यक्ष मुकेश सपरा, संयोजक हेमांक सोलंकी, मधु रांधड, सुबोध व्यास, सुधीर नामा, पिंकी राज, दिनेशपुरी, अदिति सुराणा, कृष्णा वैष्णव, रूचिका सोलंकी आदि पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।  

Similar News