
चित्तौडग़ढ़ BHNभगवान परशुराम जयंती महोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भव्य महाआरती एवं हवन पूजा के कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे
परशुराम जयंती आयोजन हेतु नगर के सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन ऋतुराज वाटिका में किया गया जिसमे वरिष्ठ विप्रजन ओमप्रकाश उपाध्याय, कमलेश भट्ट, पूर्वसभापति संदीप शर्मा शशि रंजन तिवारी सत्येंद्र मोड, शिव शंकर व्यास प्रशांत शर्मा आजाद पालीवाल लोकेश त्रिपाठी के सानिध्य में सर्वसम्मति से श्री पवन शर्मा को भगवान परशुराम जयंती समिति का सयोंजक नियुक्त किया गया.
बैठक में बतया गया कि महा आरती परशुराम सर्कल पर सांयकाल 29अप्रैल मंगलवार को आयोजित होंगी जबकि यज्ञ हवन आदि पंचवटी स्तिथ परशुराम धाम पर सम्पन्न होंगे. बैठक में तय किया गया कि सभी पुरुष धोती कुरता एवं महिलाये पारम्परिक वेशभूषा में रहेंगे. बैठक को विभिन्न समाजो के प्रतिनिधि में रव त्यागी नन्द किशोर जोशी भगवती आचार्य सावित्री शर्मा सूर्य प्रकाश गर्ग देवेंद्र गिल राजेंद्र सारस्वत राजेंद्र चतुर्वेदी प्रहलाद शर्मा नरेश दत्त व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किये.