
छोटीसादड़ी BHN.राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी छोटीसादडी (आरएमआरएस) की बैठक शुक्रवार को देर सायं विधायक एवं पूर्व केबीनेट मंत्री श्रीचन्द कृपलानी के मुख्य आतिथ्य एवं आरएमआरएस अध्यक्ष डॉ. जीवाराम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, प्रतापगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, आरएमआरएस सचिव एवं पीएमओ डॉ. विजय कुमार गर्ग सहित सदस्य श्याम सुन्दर अग्रवाल, कान्तिलाल दक आदि उपस्थित रहे।बैठक के दौरान उपजिला चिकित्सालय में सेवा सुधार एवं चिकित्सीय सेवाओं के विस्तार सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
दो डायलिसिस मशीनों का हुआ शुभारम्भ
केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर छोटीसादड़ी उप जिला चिकित्सालय के लिए दो डायलिसिस मशीनों की स्वीकृति जारी की गई थी, जिनका शुक्रवार को देर सायं विधायक कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में विधिवत शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने कहा कि उपजिला चिकित्सालय को राज्य सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा दो डायलिसिस मशीन एवं एक आरओ यूनिट की सौगात मिली थी, जिसके आज विधिवत शुभारम्भ होने से अब क्षेत्र के किडनी रोगियों को यहां से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
आरएमआरएस की बैठक एवं डायलिसिस मशीन के शुभारंभ अवसर पर में छोटीसादडी भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमावत आदि जनप्रतिनिधियों सहित जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी, छोटीसादड़ी उपजिला चिकित्सालय के डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. अमित शर्मा, दिनेश जाटव, विनय साहु व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।