वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन का इंजन फेल, चित्तौड़गढ़ में घंटों इंतजार से यात्री परेशान

Update: 2025-08-11 19:52 GMT
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन का इंजन फेल, चित्तौड़गढ़ में घंटों इंतजार से यात्री परेशान
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के यात्रियों और उनके परिजनों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा, जब ट्रेन अपने तय समय पर नहीं पहुंची। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से आयोजित इस विशेष यात्रा में 226 वरिष्ठ नागरिकों के साथ देवस्थान विभाग का स्टाफ भी शामिल था। ट्रेन का इंजन अजमेर रेललाइन पर फेल हो गया, जिसके कारण चित्तौड़गढ़ में इसका आगमन घंटों तक टल गया।



 

रामेश्वर धाम के लिए रवाना होनी थी ट्रेन

राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत सोमवार को ट्रेन अजमेर से रवाना होकर रामेश्वर धाम के लिए जानी थी। देवस्थान विभाग ने पूर्व में लॉटरी निकालकर चयनित तीर्थ यात्रियों को सूचना दी थी। सोमवार दोपहर से ही तीर्थ यात्री बसों के जरिए चित्तौड़गढ़ स्टेशन पहुंचने लगे। स्टेशन के बाहर रेलवे कॉलोनी के पास टेंट लगाकर पंजीयन, दस्तावेज़ जांच और आईडी कार्ड वितरण का कार्य शाम पांच बजे तक चलता रहा। शाम छह बजे ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचने की उम्मीद थी, इसलिए सभी यात्री और उनके परिजन समय से पहले ही प्लेटफार्म पर मौजूद थे।

इंजन फेल की सूचना से बढ़ी चिंता

जब तय समय पर ट्रेन नहीं आई तो देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने रेलवे से संपर्क किया। तब जानकारी मिली कि ट्रेन का इंजन अजमेर रेललाइन पर फेल हो गया है और चित्तौड़गढ़ से नया इंजन भेजकर उसे यहां लाया जाएगा। पहले उम्मीद जताई गई कि ट्रेन रात आठ बजे तक पहुंच जाएगी, लेकिन रात नौ बजने के बाद भी प्लेटफार्म पर इंतजार जारी रहा।

Tags:    

Similar News