घोसुण्डा में तिरंगा रैली का आयोजन
By : राजकुमार माली
Update: 2025-08-14 10:32 GMT

घोसुण्डा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसुण्डा में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक रमेश चन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि रैली में देशभक्ति के नारों के साथ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली को व्याख्याता दिनेश गिरी गोस्वामी ने विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची, जहाँ गाँव के नागरिकों ने विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित थे। रैली में सुखपाल सिंह, सबीना बानू, मंजूला पायक, वंदना जैन, पूजा, प्रिया वासवानी, मधु खटीक, प्रेमलता परमार, प्रेम सिंह, पंकज उपाध्याय, शिल्पा चोकड़ा सहित सभी शिक्षक शामिल रहे।




