चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी नाका क्षेत्र के संग्रामपुरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक विशालकाय अजगर ने कुत्ते को निगल लिया. इस घटना ने ग्रामीणों को दहशत और हैरानी में डाल दिया।
गांव के एक खेत मालिक ने अपनी बाड़ के पास एक अजीब दृश्य देखा. करीब जाने पर उसने देखा कि एक विशालकाय अजगर (लगभग 15 फीट लंबा और 75 किलो वज़नी) बाड़ पर पड़ा हुआ है. अजगर इतना भारी हो चुका था कि उसके लिए रेंगना भी मुश्किल हो रहा था. गौर करने पर पता चला कि उसने एक कुत्ते को पूरा निगल लिया है।
गांव के लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, मौके पर भारी भीड़ जुट गई. ग्रामीण इस दृश्य को देखकर भयभीत भी थे और आश्चर्यचकित भी।