भदेसर: महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस में चोरी, तीन मोबाइल फोन ले उड़े चोर
चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर उपखंड स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस में शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मुख्य दरवाजे समेत कई कमरों के ताले तोड़े और अलमारियों को खंगाला।
चोरों को नगदी या कीमती सामान तो हाथ नहीं लगा, लेकिन वे ऑफिस में रखे तीन मोबाइल फोन और उनके चार्जर ले उड़े। ये फोन राज्य सरकार की योजना के तहत कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को दिए जाने थे, जिन्हें सुरक्षित रखकर ऑफिस में रखा गया था।
सुबह सबसे पहले चोरी का पता तब चला, जब पूर्व ठेकाकर्मी जगदीश खटीक वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने ऑफिस के दरवाजे खुले देखे और अंदर जाकर देखा तो पूरा ऑफिस अस्त-व्यस्त पड़ा था। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी।पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।