विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्रम

Update: 2025-09-11 11:40 GMT

 चित्तौड़गढ़ ! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोसुण्डा में आज विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल, भारती गहलोत पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संदीप सेठिया प्रो बोनो अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नवीन शर्मा ने भाग लिया कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका और कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

उन्हें बताया गया कि यह प्राधिकरण गरीब और मुख्य धारा से वंचित व्यक्तियों को निशुल्क न्याय दिलाने का कार्य करता है। इसके अलावा, पोक्सो एक्ट और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल राबिया खान द्वारा की गई, जबकि संचालन राजश्री पुरोहित और रतन प्रभा न्याती द्वारा किया गया। अतिथियों का सम्मान और आभार प्रदर्शन दिनेश गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी स्टाफ का सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी कैलाश जीनगर ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

Tags:    

Similar News