प्रथम दिवस लगभग 100 जातकों ने उठाया लाभ

By :  vijay
Update: 2025-01-10 11:44 GMT

निंबाहेड़ा | श्री कल्लाजी वैदिक विश्ववि‌द्यालय एवं श्री कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ज्योतिष परमार्श शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। दो दिवसीय शिविर के प्रथम दिवस 100 जातक शिविर में पहुँचे। शिविर में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी आगुंतकों ने आकर ज्योतिषीय परामर्श लिया। शिविर में श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष एवं उनके शिष्यों द्वारा ज्योतिष सम्बंधित परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ ठाकुर श्री के समक्ष दीप ज्योति प्रज्ज्वलित कर मंगल कामना के साथ किया गया। इस मौके पर संस्थान के न्यासी पदाधिकारी की मौजूदगी में वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषचार्य डॉ. ललित शर्मा, धर्मशास्त्र एवं ज्योतिषाचार्य डा. चंद्रवीर सिंह, सहायक आचार्य किशोर शर्मा सहित ज्योतिष शिक्षा प्राप्त कर रहे शिष्यों ने आगुंतकों के ज्योतिषि समाधान करते हुए परामर्श दिया। शिविर के प्रथम दिन ही उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रांतों के जातकों ने भाग लेकर आवश्यक परामर्श एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। शिविर में शनिवार को भी बड़ी संख्या में आने वाले जातकों को ज्योतिषी परामर्श देकर लाभाविन्त किया जाएगा ।

Similar News