नीलामी प्रक्रिया : 55 जब्त वाहनों को नीलाम करने की तैयारी

Update: 2025-01-10 10:50 GMT

चित्तौड़गढ़। वाणिज्यिक कर विभाग में जी.एस.टी. पंजीकृत फर्मों, व्यक्तियों हेतु चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट 1985 में जब्तशुदा 55 वाहनों को माननीय न्यायालय द्वारा धारा 52ए (2) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के बाद सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में 23 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नीलामी थाना सदर निंबाहेड़ा पर नीलाम कर विक्रय किया जाएगा। उक्त नीलामी निर्धारित कमेटी द्वारा की जाएगी।

वाहन की नीलामी से संबंधित पूर्ण शर्ते एवं वाहनों की सूची विभागीय वेबसाईट http://chittorgarhpolice.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं एवं किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ व विजयपुर, कपासन, राशमी, बस्सी, पारसोली, भूपाल सागर, भैसरोडगढ़, सदर निंबाहेड़ा, बेंगू, जावदा, सदर चित्तौड़गढ़, शंभूपुरा, आकोला में देखी जा सकती हैं एवं उक्त थानों पर नीलामी योग्य वाहन जहां खड़े हुए हैं, जैसी स्थिति में हैं, देखे जा सकते हैं को नीलाम किया जाएगा। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक ने दी।

Similar News