सेवा पर्व 2025 विकसित भारत के रंग कला के संग आयोजन का पोस्टर विमोचन

Update: 2025-09-18 05:14 GMT

चित्तौड़गढ़। संस्कृति मंत्रालय ,भारत सरकार के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के द्वारा राजकीय संग्रहालय फतहप्रकाश महल में 22 सितंबर को सेवा पर्व का आयोजन किया जाएगा l पुरातत्व विभाग ,संस्कार भारती इकाई चित्तौड़गढ़ व चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी द्वारा यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर आयोजित होगा।

प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी” जी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव का आयोजन किया जरहा हैं,देश के प्रसिद्ध 75 स्थानों पर सेवा पर्व आयोजित होगा ,जिसमें चित्तौड़गढ़ दुर्ग प्रमुख हैं l कार्यक्रम के संयोजक डॉ.मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि “विकसित भारत के रंग, कला के संग” को एक विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक राष्ट्र को एकजुट आंदोलन - हर राज्य, हर जिला और हर गाँव को जोड़ना हैं, संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार),पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर,जिला प्रशासन ,चित्तौड़गढ़,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जोधपुर सर्कल चित्तौड़गढ़ फोर्ट,राजकीय संग्रहालय चित्तौड़गढ़ , हिंदुस्तान जिंक,संस्कार भारती ईकाई चित्तौड़गढ़ व चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के सहयोग से आयोजित “विकसित भारत के रंग, कला के संग” में विरासत और 2047 में विकसित भारत की ओर एक अजेय यात्रा को लेकर कला पर्व में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा l

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन जी द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया,साथ ही जिले के राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय,महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में भी पोस्टर का विमोचन किया गया, यह कार्य जिले के सैनिक स्कूल,श्री चैतन्य टेक्नो ,बिरला शिक्षा केंद्र,सैनिक स्कूल , सिटी गर्ल्स ,डीपीएसडब्ल्यू निंबाहेड़ा, बेगूं ,ग्राम सतपुड़ा और बेगूं तहसील के ग्राम पाछून्दा के विद्यालयों में भी आयोजित किया जाएगा l

यह विशेष उत्सव प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी” जी के 75वें जन्मदिन के ऐतिहासिक अवसर पर उनके दूरदर्शी नेतृत्व का सम्मान करेगा जिसका मुख्य आयोजन दिनांक 22 सितंबर को राजकीय संग्रहालय फतहप्रकाश महल चित्तौड़गढ़ में होगा जिसके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सांसद  चंद्रप्रकाश जोशी,जिला कलक्टर  आलोक रंजन जी रहेंगे l

राजकीय संग्रहालय फतहप्रकाश महल चित्तौड़गढ़ द्वारा विकसित भारत पर एक विशेष कला प्रदर्शनी संग्रहालय के गणेश हॉल में प्रदर्शित करेगा ,गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में कई श्रेणी में चित्रकला प्रतियोगिता होनी है जिसमें स्कूली छात्र - छात्राओं, महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों व पेशेवर कलाकारों द्वारा "विकसित भारत "विषय पर कला कार्य करेंगे l पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा पेशेवर कलाकारों को कैनवास (24x 30) व चित्रकारी हेतु रंग उपलब्ध कराएं जाएंगे ,तथा अन्य प्रतिभागी कलाकारों (स्कूल व कॉलेज )को A3 सीट व वेक्स कलर उपलब्ध कराएं जाएंगे l उक्त चयनित कलाकारों को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा तथा केंद्र की तरफ से चित्रों की प्रदर्शनी की जाएगी l

Tags:    

Similar News