प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 29 अक्टूबर को करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

By :  vijay
Update: 2024-10-27 09:04 GMT

 चित्तौड़गढ़ | पी एम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पी एम- ए बी एच आई एम )योजना में संपूर्ण देश में स्वास्थ्य संसाधन जैसे कि ढांचागत व्यवस्था ,आई सी यू , आइसोलेशन बेड,ऑक्सीजन सप्लाई,वेंटिलेशन ,प्रयोगशालाओं में जांचें ,इमरजेंसी केयर सेवाओं से सुसज्जित पर्याप्त व्यवस्थाओं के लिए वर्ष 2021- 22 में स्वास्थ्य संसाधनों के सुदृढ़ीकरण कार्य के प्रावधान में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सी सी बी)की स्थापना राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में की जा रही है। राजस्थान राज्य में कुल 33 क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्वीकृत किए गए हैं जिनका कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण किया जाना संभावित है। उदयपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी भाजपा सुधीर जैन ने बताया कि भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ,सांसद सी पी जोशी की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज को क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगात मिली है । 29 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे चित्तौड़गढ़ मेडिकल कालेज में आयोजित होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिटिकल केयर ब्लॉक का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ऑनलाइन जुड़ेंगे और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

Similar News