नीमच पुलिस ने दो करो से 580किलो डोडा चरा किया बरामद ,राजस्थान के ३ तस्कर रिवाल्वर सहित पकड़े
नीमच , जिले में पुलिस ने दो कारो से कार से 580 किलो डोडाचूरा जब्त कर चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार के 19 वर्षीय आरोपी को के साथ ही जोधपुर कर २ तस्करो को गिरफ्तार एक देसी पिस्टल बरामद की है।
नीमच एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश और एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नीमच-मनासा रोड पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के सामने पुलिस पर नाकाबंदी की। एक कार को रोका जिसमें कट्टों में भरा 300 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। इस मामले में गंगरार निवासी कन्हैयालाल पुत्र शंकरलाल रेगर 19 वर्ष को गिरफ्तार किया। इस कार्य में निरीक्षक विकास पटेल और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।थाना नीमच सिटी में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से डोडाचूरा के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है।
वही नीमच पुलिस ने नयागांव में गुठलई चौराहा अरनोदा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबर की हुंडई क्रेटा कार को रोका। कार से 280 किलोग्राम डोडाचूरा और एक देसी पिस्टल बरामद की गई।पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के जोधपुर जिले के डांगियावास के रहने वाले हैं। पहला आरोपी अशोक (32) पिता भानाराम जाट है। दूसरा आरोपी श्रवण राम (35) पिता मंगलाराम जाट है।डोडाचूरा 14 काले रंग के कट्टों में भरा हुआ था। पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत की गई।थाना प्रभारी जावद जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव मंगलसिंह राठौड की टीम ने यह सफलता हासिल की। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।