उर्वरक व्यवसाय में टेगिंग मामले को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Update: 2024-10-25 09:22 GMT

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) चित्तौड़गढ़ जिला कीटनाशक खाद बीज विक्रेता संघ की ओर से उर्वरक व्यवसाय में टेगिंग के मामले को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा l

इसके बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ जिला कीटनाशक खाद बीज विक्रेता संघ के जिला महामंत्री कमल अग्रवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में खाद बीज व्यवसाय से जुड़े करीब 600 सदस्य कार्यरत हैं, जिन्हें पिछले कुछ समय से उर्वरक निर्माताओं और सप्लायर द्वारा मुख्य रूप से डीएपी यूरिया एवं अन्य अनुदानित उर्वरकों के साथ जबरदस्ती अन्य उत्पाद दिए जा रहे हैं, इनके बिना उर्वरक की सप्लाई भी रोकी जा रही है l इसमें सभी निजी कंपनियां, सरकारी एवं सहकारी क्षेत्र, अर्ध सरकारी कंपनियां शामिल है, उन्होंने बताया कि यह कंपनी जो दबाव पूर्ण तरीके से माल साथ में दे रही है वह किसान लेने को तैयार नहीं है, इस प्रकार के उत्पाद अन्य कंपनियों की दरों से काफी अधिक दर पर उर्वरक निर्माता कंपनियां जबरदस्ती टेगिँग कर रही है और इसकी आड़ में निर्माता कंपनियां किसानों एवं विक्रेताओं का शोषण कर रही है। उन्होंने मांग की है कि सभी कंपनियां उचित दर पर अनुदानित उर्वरक के बिना सुगमता से हमें उर्वरक उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर जिले के समस्त बीज विक्रेता मौजूद रहे l

Similar News