महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर मूक पक्षियों हेतु बांधे पानी के परिण्डे

Update: 2025-04-10 10:09 GMT
महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर मूक पक्षियों हेतु बांधे पानी के परिण्डे
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा । जिओ और जीने दो का सन्देश देने वाले भगवान महावीर स्वामी के नवकार मंत्र दिवस पर निकटस्थ ग्राम गादोला में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी वीणा शर्मा व प्रधानाचार्य मोहम्मद युनूस शेख के निर्देशन में मूक प्राणियों हेतु परिण्डे बांध कर जीवदया का सन्देश दिया गया।

कार्यक्रम प्रभारी शारीरिक शिक्षक रामेश्वर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मूक पशुओं हेतु विद्यालय की चारदीवारी के समीप बनीं पशु खैर को प्रतिदिन भरने व साफ-सफाई करने की जिम्मेदारी कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों को तथा विद्यालय परिसर के वृक्षों पर बांधे गए परिण्डो को भरने की जिम्मेदारी कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों को सौंपी गई।

साथ पक्षियों हेतु दाने की व्यवस्था दशरथ कुमार रेगर, मंजूबाला कुमावत, पूनमबाई यादव,नरेन्द्र जेतवाल,केसर खां पठान,प्रहलाद नारायण जोनवाल,अमृतराम कुम्हार,निर्मला सांवरिया,शहाना अहमद,सौरभ चौधरी, प्रकाश चन्द्र रेगर, सुशीला सुथार, रूबीना बानू व टीना नागौरी द्वारा की जाएगी।

इस अवसर पर संस्था प्रधान वीणा शर्मा ने जिओ और जीने दो के मूल मंत्र को जीवन में अपनाते हुए जीवदया करने का आह्वान किया।

Tags:    

Similar News