कपड़े चुराने आई युवती की करतूत सीसीटीवी में कैद

Update: 2025-08-19 12:05 GMT

चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतापनगर इलाके में एक युवती द्वारा खुलेआम कपड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। स्कूटी पर आई यह युवती एक मकान के बरामदे में सूख रहे कपड़े चुरा कर ले गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह मामला वार्ड नंबर 19 के पार्षद विजय चौहान के घर का है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक युवती स्कूटी पर सवार होकर उनके मकान के बाहर पहुंची। पहले उसने अपने चेहरे को स्टॉल से अच्छी तरह ढका हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद वह स्टॉल हटा देती है। युवती कुछ मिनटों तक स्कूटी पर बैठकर फोन पर बात करती रही। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह फोन पर बात करने के बहाने आसपास की स्थिति पर नजर रख रही थी।

जैसे ही उसने आसपास सन्नाटा देखा, वह मकान के बाहर से ही बरामदे में सूख रहे कपड़े खींच लेती है और उन्हें लेकर वहां से चली जाती है। पूरी घटना स्पष्ट रूप से कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है।

स्थानीय लोग इस घटना से हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि अब कपड़े तक सुरक्षित नहीं हैं। पार्षद विजय चौहान ने बताया कि वह इस फुटेज को पुलिस को सौंपेंगे ताकि युवती की पहचान कर उचित कार्रवाई की जा सके।

Tags:    

Similar News