कन्या महाविद्यालय के लिए 2.25 हेक्टेयर भूमि का हुआ आवंटन

Update: 2024-09-11 11:12 GMT

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रयासों से मिले कन्या महाविद्यालय ने मूर्त रूप लेना आरम्भ कर दिया है। इस महाविद्यालय में अध्यापन कार्य का इस सत्र से संचालन करने को लेकर 4 सितंबर से प्रवेश प्रक्रिया भी आरम्भ होने के पश्चात राज्य सरकार द्वारा भूमि आवंटन प्रक्रिया पूर्ण होकर करीब 2.25 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।

पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा वित्त एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के द्वारा निम्बाहेड़ा में कन्या महाविद्यालय की सौगात देने के साथ ही इसी सत्र से अध्यापन कार्य आरंभ करने के साथ ही महाविद्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए।

इस सम्बंध में विधायक कृपलानी ने नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भूमि का निरीक्षण कर चित्तौड़गढ मार्ग पर जेके कन्वेंशन सेंटर के समीप उपयुक्त भूमि का चयन कर निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी को शीघ्र प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी द्वारा राजस्व ग्राम निम्बाहेडा पटवार हल्का निम्बाहेडा की राजकीय कार्यालय भवन हेतु आरक्षित भूमि आराजी नं. 6/2557 रकबा 5.15 हैक्टेयर में से 2.25 हैक्टेयर भूमि के प्रस्ताव विधिवत मानक प्रारूप में मय स्वयं की अनुशंषा के जिला कलेक्टर को भिजवाए, जहां से उक्त प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन हेतु जिला कलेक्टर द्वारा संभागीय आयुक्त उदयपुर को प्रस्ताव प्रेषित किया गया।

विधायक कृपलानी ने बताया कि निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी के प्रस्ताव एवं जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर राजकीय कन्या महाविद्यालय, निम्बाहेडा के लिए संभागीय आयुक्त ने राजस्व ग्राम निम्बाहेडा की राजकीय कार्यालय भवन हेतु आरक्षित भूमि आराजी नं. 6/2557 रकबा 5.15 हैक्टेयर में से 2.25 हैक्टेयर भूमि को आवंटन की स्वीकृति प्रदान की है।

जिस पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को संभागीय आयुक्त उदयपुर से प्राप्त स्वीकृति के आधार पर राजस्थान भू राजस्व (स्कूलों, कॉलेजों, चिकित्सालयों, धर्मशालाओं एवं अन्य सार्वजनिकोपयोगी भवनों के निर्माणार्थ राजकीय भूमि का आवंटन) नियम, 1963 के प्रावधानों के अन्तर्गत राजकीय कन्या महाविद्यालय निम्बाहेडा के लिए उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के पक्ष में 99 वर्ष की लीज पर निःशुल्क आवंटन करने के आदेश दिए हैं।

विधायक कृपलानी ने बताया कि कन्या महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद अब शीघ्र ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Similar News