4 हेक्टेयर खनन पट्टा कौड़ियों के दाम बेटे के नाम करवाया

चित्तौड़गढ़। खनिज विभाग के एक अधिकारी ने पद का दुरुपयोग करते हुए कारनामा कर दिखाया। अपने पुत्र को कौड़ियों के दाम पर चाइना क्ले व क्वाटर्जजाइट(इंडस्ट्रीयल ग्रेड) की 4.75 हेक्टेयर का खनन पट्टा आवंटित करवा दिया। अब इसे एक कम्पनी बनाकर करोड़ों रुपए में बेच दी। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार तहसील के दादियां ग्राम का है। यहां एक पहाड़ी पर खनिज विभाग ने चाइना क्ले व क्वाटर्जजाइट के चार प्लॉट तैयार किए थे। इनकी नीलामी दिनांक में दो दिनों का अंतर रखते हुए एक प्लॉट को अपने पुत्र के नाम पर छुड़वा लिया।
खनिज विभाग चित्तौड़गढ़ के अनुसार खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर ने 22 सितंबर 2021 को ई-नीलामी जारी की थी। यह सभी प्लॉट 4-4 हेक्टेयर से बड़े थे। इसमें प्लॉट संख्या 1 की नीलामी 29 अक्टूबर 2021 को रखी गई। इसे खनिज अधिकारी कमलेश्वर बारेगामा के पुत्र प्रणव बारेगामा के नाम पर मात्र 10 लाख 78550 रुपए छोड़ दी । जबकि शेष तीन प्लॉट की ई-नीलामी 2 नवंबर 2021 हुई। इसमें प्लॉट संख्या 2 को वीरसिंह गुर्जर ने 1 करोड़ 20 लाख 13600 में, प्लॉट संख्या 3 को धमेंद्रसिंह गुर्जर ने 1 करोड़ 18 लाख 40100 रुपए तथा प्लॉट संख्या 4 को एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1 करोड़ 18 लाख 77500 रुपए में ई-नीलामी के माध्यम से छुड़ाया।
अधिकारियों ने किया अनदेखा
एक अधिकारी ने बताया कि प्लॉट संख्या एक को पास कराने के लिए खनिज विभाग अधिकारी व वर्तमान में उदयपुर खान एव भू विज्ञान निदेशालय में पदस्थापित कमलेश्वर बारेगामा ने उच्च अधिकारियों को खुश करते हुए नीलामी को अपने पक्ष में पास करवा दी। जबकि प्लांट संख्या एक की नीलामी को निरस्त करते तो इसकी बोली भी 1.20 करोड़ से अधिक जाती।