68वीं जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता का समापन

By :  vijay
Update: 2024-09-20 13:39 GMT

चित्तौडगढ  । 68वीं जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्ष छात्र/छात्रा सत्र 2024-25 का समापन दिनांक 20 सितम्बर 2024 शुक्रवार को प्रतियोगिता आयोजन विद्यालय रा0उ0मा0वि0 सेमलिया में हुआ।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्रसिंह जाडावत पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रितुराज सिंह ठाकुल ओछडी ने की। विशिष्ट अतिथि विक्रम जाट ब्लॉक अध्यक्ष, कालूराम जाट मण्डल अध्यक्ष, रामलाल जाट पीसीसी सदस्य, अर्जुन रायका सावा मण्डल अध्यक्ष , कन्हैयालाल अहीर पूर्व प.स. सदस्य, रणजीत लोठ पूर्व पार्षद , गोविन्द शर्मा पूर्व पार्षद , भूरालाल अहीर वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं लेहरूलाल गाडरी अध्यक्ष जीएसएस चौथपूरा एवं उपसरपंच प्रतिनिध शंकरलाल अहीर थे।

प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्र वर्ग में पुरोहितों का सांवता विजेता एवं सेमलिया उपविजेता, 19 वर्ष छात्रा वर्ग में पुरोहितों का सांवता विजेता एवं सेमलपुरा उपविजेता, 17 वर्ष छात्र वर्ग में सेमलिया विजेता एवं पुरोहितों का सांवता उपविजेता तथा 17 वर्ष छात्रा वर्ग में सेमलपुरा विजेता एवं सेमलिया उपविजेता रही।

मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने अपने उद्बोधन मे खिलाडियों को खेल के महत्व, लाभ एवं उपयोगिता से अवगत कराया। अध्यक्ष की रितुराज सिंह ठाकुर सा. ने अपने सम्बोधन में खिलाडियों को खेलों में अनुशासन के बारे मे बताया। प्रतियोगिता के संरक्षक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौडगढ शम्भुलाल सोमानी ने समापन समारोह हेतु मार्ग दर्शन प्रदान किया एवं खुशी जतायी।

प्रतियोगिता के दौरान ग्रामवासियों एवं खिलाडियों में अच्छा उत्साह देखने को मिला। ग्रामवासियों द्वारा प्रतियोगिता के दोरान अतिथियों एवं समस्त खिलाडियों के लिए प्रत्येक दिन भोजन की व्यवस्था की गई। अतिथियों द्वारा खिलाडियों को पुरूस्कार वितरण किया गया। अतिथियों एवं खिलाडियों का स्वागत एवं आभार प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य रामेश्वरलाल धाकड द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शोभालाल शर्मा वरिष्ट अध्यापक द्वारा किया गया।

Similar News