70 वॉ वन्यजीव सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा
चित्तौड़गढ़ एक अक्टूबर। वन्य जीव प्राणियों के संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में 2 से 8 अक्टूबर 2024 के मध्य 70 वॉ वन्यजीव सप्ताह आयोजित किया जायेगा।70 वॉ वन्यजीव सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा
उप वन सरक्षक वन्यजीव सोनल जौरिहार ने बताया की 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला 70 वॉ वन्यजीव सप्ताह तहत अलग अलग जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को वन मण्डल परिसर में वन्यजीव सरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता, साईकिल रैली व वन्यजीव सप्ताह का उद्धघाटन कार्यक्रम वन मंडल परिसर में होगा, इसमें विद्यालय के विद्यार्थी, समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी, तथा साईकिल क्लब के सदस्य शामिल होंगे, 3 अक्टूबर को सीतामता एवं बस्सी वन्यजीव अभ्यारण्य में आस पास के ग्रामीण व वानिकी विकास सिमिति के सदस्यों द्वारा भ्रमण व स्वछता श्रमदान कार्यक्रम होगा।
4 व 5 अक्टूबर को दमदमा गेट सीतामता वन्यजीव अभ्यारण्य में आसपास के विद्यालय के छात्र छात्रोंओ व अध्यापको का अभ्यारण्य भ्रमण व वन्यजीवों सरक्षण संबधी तथा कठपुतली का भी कार्यक्रम आसपास के गावों होगा।
6 अक्टूबर को निंबध / चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संबधित विद्यालय में होंगे। 7 अक्टूबर को नाका आरामपुरा सीतामता में विद्यालय के विधार्थी, समाजसेवी, पर्यावरणप्रेमी व आसपास के ग्रामीण वन एवं वन्यजीव के सरक्षण एवं वन्यजीव सरक्षण संशोधित अधिनियम का आधारभूत प्रशिक्षण
का आयोजन होगा एवं अंतिम दिवस 8 अक्टूबर को जिला स्तरीय अधिकारियो की ट्रेकिंग व समापन समारोह मेघपुरा रेस्ट हॉउस पर होगा।