अवेध भण्डारण का निरिक्षण

चित्तौडगढ आज ग्राम नरपत की खेड़ी में स्थित भेरूनाथ इन्टरप्राइजेज एवं पशु आहार के गोदाम में अवैध रूप से भण्डारित जैविक उर्वरक च्क्ड एवं कार्बनिक खाद पाया गयाए जिस पर कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिसमें दिनेश कुमार जागा संयुक्त निदेशक कृषिए अशु चौधरी सहायक निदेशक ए मुकेश धाकड़ए गोपाल लाल शर्माए ज्योति प्रकाश सिरोयाए गोपाल लाल धाकड़ए शिवांगी जोशी कृषि अधिकारी द्वारा अवैध भण्डारण की सुचना पर निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण लादु लाल जाट निः धनेत पूर्व एवं खलकेस्वर तिवाडी निवासी भीलवाडा उपस्थित थे। गोदाम में अवैध रूप से भारित च्क्ड के 115 बेग एवं कार्बनिक खाद के 204 वेग ज़ब्त किये जाकर गुणवत्ता जांच हेतु २ नमूने ;प्रत्येक का 1द्ध गोपाल लाल शर्मा उर्वरक निरीक्षक द्वारा आहरित किये गये। ज़ब्त शुदा उर्वरक को ज्ञटै बीपजजवतहंती को सुपूर्द कर लादू लाल जाट एवं खलकेश्वर तिवारी भीलवाड़ा के विरूद्ध सदर थाना चित्तोडगढ़ में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 से आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।