हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर किया शिक्षकों का सम्मान

छोटीसादड़ी छोटी सादड़ी में यहां स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित हुआ ।प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय प्रोफेसर भूगोल मदन कार्यक्रम अध्यक्ष एकेडमिक डायरेक्टर हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ जगन्नाथ सोलंकी द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माला,दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत उपरना एवं पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि गुरु हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें ज्ञान,संस्कार, और जीवन के मूल्यों की शिक्षा देते हैं। गुरु के बिना, हम जीवन के सही मार्ग पर नहीं चल सकते हैं।
अध्यक्ष डॉ सोलंकी ने कहा कि गुरु की शिक्षाएं हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने में मदद करती हैं। वे हमें नैतिकता,संस्कार और जीवन के मूल्यों की शिक्षा देते हैं। गुरु की शिक्षाएं हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करती हैं।
डॉ दीपक मंडेला ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर,हम अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और उनके महत्व को समझते हैं। आइए हम सभी अपने गुरुओं का सम्मान करें और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षको का महाविद्यालय प्रबंधक द्वारा उपहार स्वरूप शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रोफेसर राहुल जोशी,भगवान लाल कामड,नसरीन आरा,संगीता अग्रवाल,मनीष वैरागी,सपना बेस,गोविंद रजक कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार यादव,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चौथमल मीणा,नितेश मीणा आदि उपस्थित थे।