राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में “वंदे मातरम् की पुकार -श्रमिक सुरक्षा का विस्तार” पर आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ 23 दिसम्बर को

Update: 2025-12-22 11:15 GMT

चित्तौड़गढ़ । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर द्वारा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद मेजर नटवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में लगाए जा रहे “राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव” में दिनांक 23 से 27 दिसंबर तक पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी "वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार" थीम पर आधारित है, जो 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने और देश में श्रमिक सुरक्षा के महत्व पर केंद्रित है।

प्रदर्शनी का उद्घाटन 23 दिसंबर, 2025 को माननीय सांसद श्री सी. पी. जोशी द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय संचार ब्यूरो, के सहायक निदेशक श्री रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाते हुए कई ज़ोन बनाए गए हैं।

इनमें नवीन श्रम संहिता, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, आदिवासी कल्याण, विकसित भारत रोजगार योजना, युवा विकास, संसाधन विकास, डिजिटल इंडिया, रक्षा क्षेत्र में नवाचार (जैसे 'ऑपरेशन सिंदूर') और 'ज्ञान भारतम् मिशन' आदि शामिल हैं।

प्रदर्शनी में 'प्रधानमंत्री जन धन योजना के बेमिसाल 11 साल', 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना', 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना', 'खेलो इंडिया', 'भारत की मेट्रो क्रांति', 'अमृत योजना 2.0', 'अमृत स्टेशन योजना', 'कौशल विकास', 'प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास योजना 2.0', 'राष्ट्र प्रथम: राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति', 'प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना', तथा 'डिजिटल इंडिया के 10 वर्ष' जैसी महत्वपूर्ण पहलों पर विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है।

युवाओं की सहभागिता के उद्देश्य से प्रदर्शनी में टैबलेट पर "वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार" तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित ऑनलाइन क्विज, वर्चुअल रियलिटी (VR) गेम्स, सेल्फ़ी रिंग, ऐतिहासिक स्थलों के साथ सेल्फ़ी पॉइंट तथा LED पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित वीडियो आदि आकर्षक गतिविधियाँ इस प्रदर्शनी में शामिल की गई हैं।

प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन के साथ आमजन एवं युवाओं तक केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है। प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रदर्शनी प्रातः 10 बजे से शाम 10 बजे तक आमजन के लिए निशुल्क खुली रहेगी।

Tags:    

Similar News