निंबाहेड़ा। लुणखंदा गांव में आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मातृशक्ति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान सम्मेलन की व्यवस्थाओं, कार्यक्रम की रूपरेखा, अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने तथा सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मातृशक्ति ने सम्मेलन में अपनी सक्रिय और सशक्त भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय के साथ वितरण भी किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ता प्रियंका जैन ने कहा कि मातृशक्ति की सक्रिय सहभागिता से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है तथा ऐसे आयोजनों को नई ऊर्जा और दिशा मिलती है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर सम्मेलन को भव्य, अनुशासित एवं सफल बनाने का आह्वान किया।
अंत में बैठक का समापन संगठनात्मक एकता बनाए रखने तथा आगामी हिंदू सम्मेलन की सफलता की कामना के साथ किया गया।