समर्थन मूल्य खरीद 25 जनवरी तक बढ़ाया

Update: 2026-01-17 10:40 GMT

चित्तौड़गढ़। प्रधान कार्यालय राजफेड, जयपुर के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य खरीद वर्ष 2025-26 के अंतर्गत दलहन-तिलहन (मूंगफली, सोयाबीन एवं उड़द) की खरीद से जुड़े किसानों को एक और अवसर दिया गया है।

जिन किसानों को 20 दिसंबर 2025 के बाद कृषि जिंस की तुलाई हेतु आवंटित की गई थी, लेकिन निर्धारित 10 दिवस की अवधि में वे अपनी जिंस की तुलाई नहीं करा सके थे, उनके लिए तुलाई की समय-सीमा एक बार पुनः बढ़ाकर 25 जनवरी 2026 कर दी गई है।

प्रशासन ने सभी वंचित किसानों से अपील की है कि वे 25 जनवरी 2026 तक संबंधित क्रय केंद्रों पर पहुंचकर अपनी कृषि जिंस की तुलाई अनिवार्य रूप से करवाएं, ताकि समर्थन मूल्य योजना का पूरा लाभ प्राप्त किया जा सके।

Tags:    

Similar News