चित्तौड़गढ़। राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा चंदेरिया द्वारा ग्राम पुठोंली में महा ऋणवितरण दिवस एवं चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत राजीविका के माध्यम से गठित 42 स्वयं सहायता समूहों को कुल 75 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए तथा 75 लाख रुपये की ऋण राशि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक डी. एस. तंवर ने की। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. रमेश चंद धाकड़ ने राजीविका योजना के अंतर्गत आजीविका संवर्धन एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। जिला प्रबंधक पदम सिंह ने वित्तीय लेन-देन, ऋण अनुशासन और बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी दी।
शाखा प्रबंधक प्रयास खरे ने बैंक की विभिन्न ऋण एवं बचत योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।