चित्तौड़गढ़ / महिलाओं एवं प्रसूताओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सुरक्षित प्रसव एवं स्वस्थ नारी विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि यह गोष्ठी चिकित्सालय प्रशासन एवं महिला एवं प्रसूति रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में महिला समूहों एवं संबंधित सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी। विचार गोष्ठी 3 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे, मीटिंग चिकित्सालय के मीटिंग हॉल में आयोजित होगी।
उन्होंने सभी संबंधितों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गोष्ठी को सफल बनाएं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान में सहभागिता निभाएं।