संकट मोचन हनुमान मंदिर पर एक शाम हनुमानजी के नाम 12 को

By :  vijay
Update: 2025-04-11 11:53 GMT
संकट मोचन हनुमान मंदिर पर एक शाम हनुमानजी के नाम 12 को
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ हनुमान जंयती के अवसर पर श्री संकटमोचन हनुमान मन्दिर औद्योगिक क्षेत्र में विजयशंकर मेहता द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पर व्याख्यान दिया जायेगा। समिति के राजेश सोमानी ने बताया कि प्रख्यात कथा वाचक एवं जीवन प्रबंधन गुरु विजय शंकर मेहता 12 अप्रैल शनिवार सायं 7.30 से 10.30 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड व्याख्यान देंगे। उल्लेखनीय है कि विजय शंकर मेहता द्वारा लाकडाऊन अवधि में (24 मार्च से 31 मार्च 2020 ) तक 69 दिनों में 73 आनलाइन व्याख्यान देकर गोल्डन बुक आफ वल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया एवं अब तक देशभर सहित दुनि‌या के करीब 24 देशो मे 6000 से अधिक व्याख्यान दे चुके है। सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम को एतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। मंदिर परिसर में इस बार फूलो से विशेष सजावट की जा रही है। समिति द्वारा सभी भक्तगणो अधिक से अधिक संख्या में व्याख्यान में सम्मिलीत होकर धर्म लाभ लेने का आव्हान किया।  

Tags:    

Similar News