नंदवाई में अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन

Update: 2025-06-30 17:08 GMT

चित्तौड़गढ़,। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को बेगूं उपखंड के नंदवाई आईटी सेंटर पर बहुविभागीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी (एसडीएम)  मनस्वी नरेश ने जन सुनवाई की तथा बीपीएल परिवारों को लाभान्वित किया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों को बापी पट्टे भी वितरित किए गए।

जन सुनवाई के दौरान नंदवाई ग्राम में नाले पर अतिक्रमण तथा अमल्दा गांव में नाड़ी के पास पत्थर डालकर किए गए अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हुईं। इस पर एसडीएम ने मौके पर मौजूद राजस्व कर्मियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली, पानी, सड़क और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए गए।

शिविर में मनरेगा श्रमिकों द्वारा पलाश के पत्तों से निर्मित पत्तल-दोने और चटाइयों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान को ग्रामीण स्तर पर मजबूती मिली।

शिविर में नायब तहसीलदार विष्णु यादव, खंड विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, सहायक बीडीओ खेमराज धाकड़, बीसीएमओ डॉ. कमलेश शर्मा, पंचायत प्रशासक लादुलाल भील, वीडीओ धन सिंह मीणा, पटवारी अरविंद कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की एवं मौके पर समस्याओं का समाधान किया।

Tags:    

Similar News