राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में राजस्थानी ढाबा व ‘खुशी राजीविका’ पर स्वदेशी भोजन की धूम
चित्तौड़गढ़, । राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में स्वदेशी व्यंजनों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मेले में लगे राजस्थानी ढाबा एवं खुशी राजीविका स्टॉल पर स्वादिष्ट देसी भोजन का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। भोजन स्टॉलों पर दिनभर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई नजर आ रही हैं।
राजस्थानी ढाबा पर पारंपरिक स्वाद से भरपूर मिक्स भोजन थाली उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें स्थानीय व्यंजनों का खास स्वाद लोगों को आकर्षित कर रहा है। वहीं खुशी राजीविका स्टॉल पर देसी ढोकला सहित विभिन्न स्वदेशी खाद्य पदार्थ लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
मेले में पहुंचे लोग स्वदेशी स्वाद का आनंद लेते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं। आयोजकों के अनुसार, स्वदेशी भोजन के प्रति लोगों का उत्साह यह दर्शाता है कि स्थानीय व्यंजन आज भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।