घोसुण्डा में बेटियों के अधिकार और पोषण पर केंद्रित जागरूकता शिविर आयोजित

Update: 2025-10-09 11:51 GMT

चित्तौड़गढ़ | आज ग्राम पंचायत घोसुण्डा में राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में माननीय प्रधान की उपस्थिति में शिविर में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत बेटी जन्मोत्सव मनाया , प्रतीकात्मक रूप से एक बेटी का जन्मोत्सव मनाकर शिविर के माध्यम से समाज एवं संपूर्ण ग्राम पंचायत वासी का बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच,वातावरण बनाने,समाज बेटे और बेटियों के जन्म को समान रूप से आके तथा साथ ही सुरक्षात्मक माहौल तैयार करने ताकि बेटियों का पोषण, शिक्षा, कौशल एवं स्वास्थ्य के प्रति समाज जागरूक हो जिससे बालिकाओं का समाज के विकास में समान योगदान मिल सके, बालिकाओं के विरुद्ध लैंगिक भेदभाव को दूर कर समाज में समान अधिकार मिले, बेटियों का विवाह 18 वर्ष के बाद करे ताकि वह पहले उनके भविष्य को सुधारने पर ध्यान दे सके,,, साथ ही उपस्थित बालिकाओं के परिवारजन को “लाडो प्रोत्साहन योजना” के संकल्प पत्र एवं उपहार भेट किए गये।

साथ ही माननीय प्रधान महोदया द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत सामुदायिक गतिविधि में गर्भवती महिला लाभार्थी की गोदभराई, अन्नप्राशन किया गया,, गर्भवती महिला को सम्पूर्ण टीकाकरण,नियमित स्वास्थ्य जांच, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी,,बालक को माता के दूध के साथ ऊपरी आहार प्रारंभ करवाने हेतु कहा गया,,

शिविर के दौरान प्रधान मैडम देवेंद्र कंवर, विपिन चौधरी तहसीलदार, धर्मवीर कोठारी सहायक विकास अधिकारी प.स.दिनेश भोई सरपंच साहब ग्राम पंचायत घोसुण्डा शकील अहमद ग्राम विकास अधिकारी , सोहन गाडरी, चेताली जैन पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता, रेखा वर्मा महिला पर्यवेक्षक icds एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी ग्राम साथीन तनुजा जैन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी मीडिया प्रभारी कैलाश चन्द्र जीनगर उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News