बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत् डगला का खेडा में किया जागरूक

By :  vijay
Update: 2025-04-09 14:20 GMT
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत् डगला का खेडा में किया जागरूक
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़  जिला कलक्टर के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत डगला का खेडा के आंगनवाडी केन्द्र पर टीकारण के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को चाईल्ड हेल्प लाईन टीम द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम की जानकारी देकर बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई। चाईल्ड हेल्प लाईन काउंन्सलर करण जीनवाल ने बाल अधिकारिता विभाग द्वारा देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चो के लिए संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग से लोकेश सोनी, स्वास्थ कार्यकर्ता लीला देवी सुखववाल, आगंनवाडी कार्यकर्ता प्रेम कंवर, आशा सहयोगनी कारी रेगर, सहायका लक्ष्मी चौहान चाईल्ड हेल्प लाईन टीम मेम्बर ईरफान मोहम्मद एवं पारस पुर्बिया उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News