भारत स्काउट व गाइड का बेसिक और एडवांस कोर्स 5 से
By : vijay
Update: 2025-03-04 13:58 GMT
उदयपुर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर मण्डल का जिला स्तरीय कब और स्काउट मास्टर बेसिक एवं एडवांस कोर्स 5 से 11 मार्च तक स्काउट गाइड मण्डल शिविर केन्द्र उदय निवास पर आयोजित होगा।
सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि चालू सत्र के लिए राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिले के समस्त सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को स्काउटिंग प्रवृति से जोडकर उन्हे लाभान्वित करवानें के उदेष्य से चरणबद्ध तरीके स्काउटिंग प्रवृत्ति की गतिविधियां शुरू करने के लिए अध्यापकों को कब-स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अध्यापकों को स्काउटिंग प्रवृति के संचालन की विधियां व तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी अवधि में कब और स्काउट मास्टर का एडवांस कोर्स भी आयोजित किया जा रहा है।