मीणा राष्ट्रस्तर एवं सिंह व मीणा वृत्त स्तर पर सम्मानित
उदयपुर, । भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के दिशा-निर्देशानुसार एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में उदयपुर सर्किल के तत्वावधान में लाइनमैन दिवस सम्मान समारोह मंगलवार को पटेल सर्किल स्थित निगम सभागार में मनाया गया। संभागीय मुख्य अभियंता आई. आर. मीणा के नेतृत्व में कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) खेरवाड़ा के तकनीशियन गब्बर सिंह व कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) झाड़ोल के तकनीशियन हेमराज मीणा को निगम हित, उपभोक्ता संतुष्टि एवं बेहतर कार्यशैली के लिये वृत्त स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कार्यालय सहायक अभियन्ता (पवस) अंबामाता के तकनीशियन हनुमान सिंह मीणा को भारत सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
संभागीय मुख्य अभियंता आई.आर. मीणा ने समस्त निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप दिन-प्रतिदिन के कार्यो का निष्पादन करने के निर्देश दिये एवं उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर पहुंचा कर पात्र आमजन को लाभान्वित किया जाना चाहिये। इस कार्यक्रम में निगम के अधिशाषी अभियन्ता गण, लेखा अधिकारी आदि ने भी विचार रखे। उदयपुर वृत्त कार्मिक अधिकारी डॉ. कादंबरी जैन ने बताया कि आगामी माह अप्रैल 2025 में तकनीकी कर्मचारियों का वृहद् सम्मेलन प्रस्तावित है। संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी श्रद्धिमा सेन ने किया।