जिला कलक्टर व एसपी ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देष
उदयपुर । आगामी दिनों में सभी समुदायों के धार्मिक उत्सवों और त्यौहारों के मद्देनजर प्रदेष में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुख्य सचिव श्री सुधांष पंत और पुलिस महानिदेषक उत्कल रंजन साहू ने मंगलवार शाम प्रदेष के सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर एवं पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षकगणों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। इसमें दोनों शीर्षस्थ अधिकारियों ने आगामी त्यौहारों के दौरान प्रदेष में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवष्यक कदम उठाने के निर्देष दिए।
वीसी के पश्चात जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक योगेष गोयल ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से जिले के सभी उपखंड मजिस्ट्रेट, वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों की बैठक ली। इसमें त्यौहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए थानास्तर पर सीएलजी बैठकें करने, माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिए। बैठक में एडीएम प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी वारसिंह भी उपस्थित रहे