जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन, दिए आवश्यक निर्देश
उदयपुर, । जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में डिओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में एडीएम ने जिले में विभिन्न रजिस्ट्रार के अधीन संचालित आधार केन्द्रों की वर्तमान स्थिति एवं नवीन आधार केन्द्रों की स्थापना की समीक्षा की
उन्होंने समस्त आधार रजिस्ट्रार को उनके अधीन अक्रियाशील मशीनों को राज्य स्तर से समन्वय स्थापित कर क्रियाशील करवाने हेतु निर्देशित किया तथा जिले के समस्त ब्लॉक में आधार नामांकन केन्द्रों की संख्या बढाने, रजिस्ट्रार के आधीन समस्त आधार केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने एवं नियमानुसार कार्य करने हेतु आधार ऑपरेटरों को पाबंद करने संबंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
एडीएम राठौड़ ने कहा की जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे फार्मर्स रजिस्ट्री शिविरों में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सेवाएं प्रदान करें जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने जिले में ब्लॉकवार विभिन्न बैंक शाखाओं में आधार मशीनें सुचारु करने को कहा। इस अवसर पर एडीएम ने पोस्ट पेमेंट बैंक के अलावा अन्य सभी रजिस्ट्रार की आधार मशीनें अपेक्षित रूप से सक्रिय नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। एडीएम ने कहा कि समस्त आधार ऑपरेटरों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी मुहैया करवाएं।
उन्होंने राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं में आधार की उपयोगिता होने की बात कहते हुए समस्त आधार रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि वे आमजन को आधार नामांकन एवं आधार अद्यतन हेतु प्रेरित करे। उन्होंने जिले के विभिन्न आधार सेवा केन्द्रों के नियमित निरीक्षण एवं आधार केन्द्रों पर यूआईडीएआई से निर्धारित सेवा शुल्क सूची चस्पा करने हेतु निर्देश प्रदान किये। इसके अलावा आमजन को आधार संबंधित समस्या होने पर आधार सेवाओं हेतु उपलब्ध हेल्पलाईन नम्बर 1947 एवं पोर्टल माय आधार.यूआईडीएआई.जीओवी.इन से भी अवगत करवाये जाने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम शहर वार सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की संयुक्त निदेशक पूजा साहू सहित विभिन्न आधार रजिस्ट्रार (इंडियन पोस्ट पेमेन्ट, डाक विभाग, जिला अग्रणी बैंक, शिक्षा विभाग, महिला, बाल विकास विभाग एवं कॉमन सर्विस सेन्टर) के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।