भदेसर पुलिस ने सवा करोड रुपए का अवैध डोडा चूरा पकड़ा

Update: 2024-05-16 12:33 GMT

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । चित्तौड़गढ़ के भदेसर पुलिस ने 761 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पकड़ा इस मामले में एक पिकअप गाड़ी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। चित्तौड़गढ़ में अवैध डोडा चूरा भारी मात्रा में पुलिस द्वारा पकड़ा जा रहा है जबकि डोडा चूरा पर बेन लगा हुआ है इसको नष्ट किया जाता है।

चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से 761 किलो अवैध डोडा चूरा जब्‍त किया जिसकी कीमत लगभग सवा करोड रुपए बताई जा रही है । इस मामले में पिकअप गाड़ी को जप्त किया तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया । भदेसर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रुकवाया तथा संदिग्ध होने पर उसकी तलाशी ली तो पिकअप में 38 प्लास्टिक के थैलों में कुल 761 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा भरा पाया गया जिसकी कीमत सवा करोड रुपए आंकी जा रही है। इस मामले में पिकअप के चालक भादसोड़ा खटीक मोहल्ला निवासी उदयलाल खटीक को गिरफ्तार किया गया है तथा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस अब आगे की पूछताछ में जुटी है।

Tags:    

Similar News