पेंशनरों की परिवेदनाओं एवं शिकायतों के समाधान हेतु शिविर 24 सितम्बर को

Update: 2025-09-17 08:46 GMT

चित्तौड़गढ़, । पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के निर्देशानुसार 24 सितम्बर को कोषालय चित्तौड़गढ़ स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में जिले के दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाले पेंशनरों की परिवेदनाओं एवं शिकायतों की सुनवाई कर उनका निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा। साथ ही, पेंशन संबंधी लंबित प्रकरणों के निराकरण एवं आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा, जिससे पेंशनरों को यथासंभव राहत मिल सके।

कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला ने बताया कि शिविर का उद्देश्य पेंशनरों को एक ही स्थान पर उनकी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी पेंशनरों से अपील की है कि वे शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं।

Tags:    

Similar News