आशांवित ब्लॉक सम्पूर्णता एवं पोषण माह का समापन समारोह सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-10-01 13:37 GMT

निम्बाहेड़ा। आशांवित ब्लॉक सम्पूर्णता अभियान (जुलाई-सितम्बर 2024) के समापन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रायोजित पोषण माह (1-30 सितंबर 2024) के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी थे, जबकि अध्यक्षता निम्बाहेडा एसडीएम विकास पंचोली द्वारा की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह अहीर, विकास अधिकारी विशाल सिपा, ब्लॉक खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मंसूर खान, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री आशीष टांक के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ दिलीप सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया, तत्पश्चात राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण माह के दौरान रोजाना 5 गतिविधियां करवाई गई तथा उन्हें सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा भारत सरकार संचालित जन आन्दोलन केश बोर्ड पर नियमित रूप से चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि इसके लिये विशेष कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र अटलनगर निम्बाहेडा, रावलिया-पंचायत निम्बोदा भागल पंचायत बिनौता, नयाकिशनपुरा-पंचायत बाडी तथा फतहसिंह जी का खेड़ा-पंचायत सटोला (छोटी सादडी) हेतु प्रस्ताव भेजने की जानकारी सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को दी। कृपलानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार बजर घोषणा अनुरूप 10 आदर्श आंगनबाड़ी के नाम प्रस्तावित किये गये है, जिस पर 2 लाख रूपये प्रति आंगनबाड़ी खर्च आयेगा। ढोरिया द्वितीय पर आदर्श आगनवाडी हेतु 5.42 लाख रूपये खर्च होने की जानकारी भी विधायक ने सभी को देते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद रही।

Similar News