चित्तौड़गढ़ (हलचल)। भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास, जयपुर पर आयोजित “विकसित राजस्थान @2047” संकल्प बैठक में सहभागिता की। इस बैठक में सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में राजस्थान की भूमिका अहम होगी।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि एवं आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में व्यापक सुधारों पर चर्चा की। वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका और आगामी चुनौतियों पर विचार रखे।
जयपुर प्रवास के दौरान जिलाध्यक्ष गाडरी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से भेंट कर गुजर, गाडरी, रेबारी, रायका, बंजारा समाज को विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्ध घुमन्तू जनजाति सूची में शामिल करने हेतु ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
गाडरी ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष के मार्गदर्शन और संगठन-सरकार के साझा प्रयासों से राजस्थान 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा।
