ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के सफल आयोजन हेतु जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Update: 2025-09-15 14:33 GMT

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर आगामी 17 सितम्बर से पूरे प्रदेश में प्रारम्भ किए जा रहे हैं।

सोमवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों एवं राजस्व कार्मिकों को इन शिविरों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

कलक्टर ने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण करना है। किसी भी आवेदक को समय-सीमा में बाँधा न जाए, बल्कि जब तक शिविर में लोग उपस्थित रहें, उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग शिविरों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए आमजन को योजनाओं एवं सेवाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि शिविरों की दैनिक सघन मॉनिटरिंग की जाएगी, ताकि गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने कहा कि 17 सितम्बर से शहरी सेवा शिविर भी प्रारम्भ हो रहे हैं, ऐसे में शहरी निकायों सहित सभी विभाग समन्वय स्थापित कर शिविरों को सफल बनाने में योगदान दें।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे अपने कार्य के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी के साथ जुटें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि इन शिविरों की सफलता से न केवल आमजन की समस्याओं का समाधान होगा बल्कि शासन की योजनाओं का लाभ भी वास्तविक हितग्राहियों तक पहुँचेगा।

इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, प्रशिक्षु आईएएस रविन्द्र मेघवाल,नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल सहित,

जिला स्तरीय अधिकारी,

सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समस्त राजस्व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News